दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनआईटी राउरकेला : तीन छात्रों को ₹ 45 लाख का पैकेज, नौ को ₹ 43 लाख वार्षिक वेतन - राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान

एनआईटी (NIT) राउरकेला के तीन छात्रों को 45 लाख रुपये वार्षिक तथा 9 छात्रों को 43 लाख रुपये प्रतिवर्ष का ऑफर दिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

एनआईटी राउरकेला
एनआईटी राउरकेला

By

Published : Aug 4, 2021, 10:06 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), राउरकेला में तीन छात्रों को 45 लाख रुपये के वार्षिक वेतन पैकेज के साथ नौकरी मिली है, जबकि नौ को इस साल प्लेसमेंट अभियान में 43 लाख रुपये प्रतिवर्ष की पेशकश की गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

हालांकि, संस्थान ने नीति के अनुसार उच्च पैकेज प्राप्त करने वाले छात्रों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है. एनआईटी राउरकेला के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट केंद्र के प्रमुख उमेश सी पाती ने कहा, 'इस साल, प्लेसमेंट अभियान एक कठिन कार्य था.

ये भी पढ़ें - दिल्ली विश्वविद्यालय : 65,000 सीटों के लिए एक ही दिन में आए 70,000 आवेदन

महामारी के बावजूद, तीन छात्रों को 45 लाख रुपये का वार्षिक वेतन पैकेज मिला है जो अब तक का सबसे अधिक है, जबकि नौ को 43 लाख रुपये प्रतिवर्ष की पेशकश की गई है.'

84 कंपनियों ने 253 छात्रों को 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक की पेशकश की है. कुल 211 अन्य छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट, बार्कलेज, बजाज ऑटो, सिटी बैंक और क्वालकॉम जैसी वैश्विक बड़ी कंपनियों से प्रतिष्ठित इंटर्नशिप पेशकश मिले.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details