दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद में बोली सरकार, भारत में आईओसी सत्र का आयोजन खेल के क्षेत्र में मील का पत्थर - nisith pramanik in lok sabha

संसद में बजट सत्र के दौरान लोक सभा में खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक ने एक सवाल के जवाब में कहा, मुंबई में अगले साल आईओसी सत्र का आयोजन देश के खेल के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.

nisith pramanik
केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक

By

Published : Mar 15, 2022, 8:10 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि भारत को यदि भविष्य में ओलंपिक के आयोजन का मौका मिलता है तो उसके लिए सरकार पूरी तरह तैयार है तथा साल 2023 में मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सत्र का आयोजन 'मील का पत्थर' साबित होगा.

युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री प्रमाणिक ने लोक सभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान कहा कि 2023 में आईओसी का सत्र मुंबई में होने जा रहा है जो भारत के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि 1983 के बाद 40 साल के अंतराल पर फिर से भारत को इसका मौका मिल रहा है जब आईओसी का सत्र देश में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि 2023 का यह सत्र भारत के खेल क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.'

भारत में 2036 या 2040 में ओलंपिक के आयोजन की संभावना के संबंध में शिवसेना के सदस्य राहुल शिवाले के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रमाणिक ने कहा, 'ओलंपिक की मेजबानी का निर्णय आईओसी में लिया जाता है. यदि भारत के पास ऐसा मौका आता है तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. हम पूरी तरह से तैयार हैं.'

संसद के बजट सत्र की अन्य खबरें-

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने गत 19 फरवरी को अगले साल मुंबई में आईओसी सत्र की मेजबानी का अधिकार भारत को सौंपा था. भारत 1983 के बाद पहली बार सत्र की मेजबानी करेगा. सत्र का आयोजन नए और आधुनिक जियो विश्व कन्वेंशन सेंटर में होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details