दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया बोलीं, डेमोक्रेसी हैक करने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग, भाजपा सांसद का जवाब- कांग्रेस 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली - nishikant dubey sonia gandhi

संसद में सोनिया गांधी ने डेमोक्रेसी हैक करने की कोशिशों के प्रति सतर्क किया. उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रेखांकित कर कहा कि फेसबुक-ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म का प्रयोग राजनीतिक विचारधारा के प्रसार के लिए हो रहा है. उनके बयान के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे आक्रामक दिखे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत वैसी है मानो कोई बिल्ली 100 चूहे खाने के बाद हज करने जा रही हो.

nishikant dubey sonia gandhi
लोक सभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और सोनिया गांधी

By

Published : Mar 16, 2022, 1:21 PM IST

नई दिल्ली : लोक सभा में एक बार फिर कांग्रेस पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है. बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में सोनिया गांधी ने भारत की डेमोक्रेसी हैक करने के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर चिंता जाहिर की. इसके बाद भाजपा सांसद ने करारा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति वैसी है मानो- बिल्ली 100 चूहे खाकर हज करने जा रही हो. बता दें कि शून्यकाल में सांसदों को लोक महत्व के अविलंबनीय मुद्दों को उठाने का अवसर दिया जाता है.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ये जो कांग्रेस पार्टी है 100 चूहे खाकर बिल्ली चली हज को. संविधान के आर्टिकल 19 का जिक्र कर निशिकांत दुबे ने कहा कि जो सोनिया जी आरटीआई एक्ट लाईं उन्होंने ही आईटी एक्ट में 66ए का प्रावधान कर फ्रीडम ऑफ स्पीच को रोकने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि ये मानसिकता ऐसी है कि 14 अगस्त को अगर भारत का विभाजन हुआ तो उसमें नेहरू और कांग्रेस की क्या भूमिका थी, ये देश के सामने नहीं आना चाहिए.

निशिकांत दुबे ने तिब्बत में चीनी दखल का जिक्र करते हुए कहा, यदि तिब्बत दे दिया. आज रूस यूक्रेन का युद्ध हो रहा है, रूस अच्छा कर रहा है. ये तिब्बत के इतिहास को भुलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 1962 के युद्ध और आपातकाल को भुलाना चाहते हैं. ये कश्मीर के इतिहास को भुलाना चाहते हैं. फारूक अब्दुल्ला साहब को बताना चाहिए कि गुल मोहम्मद शाह को किस आधार पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाया. आज इसी कारण कश्मीर का इतना बड़ा प्रॉब्लम हुआ. दुबे ने कहा कि फेसबुक और ट्विटर पब्लिशर है या इंटरमीडियरी है इसका फैसला नहीं हो सका है.

लोक सभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

बकौल निशिकांत दुबे, संविधान के आर्टिकल 19 में फ्रीडम ऑफ स्पीच का अधिकार मिला है. आज यदि यासिन मलिक की फोटो मनमोहन सिंह के साथ दिखाई देती है, जिसने भारतीय वायुसेना के अधिकारी की हत्या की, तो उसे रोकने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने भारत सरकार से अपील की, एक समिति बनाकर कांग्रेस के कार्यकाल में फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को कैसे रोका गया इसकी जानकारी सामने लाई जाए. उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र लाकर कांग्रेस पार्टी का चेहरा पूरे देश के सामने लाने की जरूरत है.

सोनिया के बयान पर भाजपा का पलटवार
इससे पहले संसद के बजट सत्र में कांग्रेस ने सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग पर चिंता जताई. कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने लोक सभा में कहा कि सोशल मीडिया के कारण लोकतंत्र को हैक किए जाने का खतरा है. उन्होंने कहा कि फेसबुक और ट्विटर जैसी वैश्विक कंपनियों का प्रयोग राजनीतिक नैरेटिव तय करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों और उनसे जुड़े संगठनों की ओर से सोशल मीडिया कंपनियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सभी राजनीतिक दलों को बराबर मौके नहीं मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें-लोक सभा में बोलीं सोनिया गांधी- भारत की राजनीति में बढ़ा फेसबुक-ट्विटर का दुरुपयोग, दखल रोकना तत्काल जरूरी

उन्होंने कहा कि वॉल स्ट्रीट जनरल और अल जजीरा जैसे संस्थानों की ओर से प्रसारित कंटेट के कारण माहौल को जहरीला बनाने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि सत्तारुढ़ दल और कॉरपोरेट के बीच नेक्सस लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया जायंट्स के बढ़ते दखल को रोकने की तत्काल जरूरत है. बता दें कि सोनिया गांधी यूपी की रायबरेली सीट से निर्वाचित लोक सभा सांसद हैं.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मोदी सरकार से भी सवाल
बता दें कि निशिकांत दुबे झारखंड की गोड्डा लोक सभा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद हैं. निशिकांत दुबे ने 9 फरवरी, 2022 को संसद के बजट सत्र के पहले चरण के दौरान भी अभिव्यक्ति की आजादी से जुड़ा सवाल पूछा था. उन्होंने कहा था, आईटी एक्ट की धारा 66ए को निरस्त करने के संबंध में कहा कि यह धारा आईटी एक्ट की आत्मा थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संसद इस विशिष्ट धारा से जुड़ा कानून बनाने में असमर्थ हो गई है. ऐसे में क्या सरकार 66ए के स्थान पर कोई अन्य कानूनी प्रावधान करने का विचार रखती है या नहीं?

संसदीय और संवैधानिक प्रावधानों पर दुबे की सक्रियता
बता दें कि निशिकांत दुबे संवैधानिक और संसदीय प्रावधानों को लेकर अक्सर भाजपा की ओर से मोर्चा संभालते रहे हैं. इससे पहले वरिष्ठ तृणमूल सांसद सौगत रॉय के वक्तव्य के दौरान उन्होंने टोका था. इस पर सौगत रॉय ने कहा था कि भाजपा ने निशिकांत दुबे को प्रोफेशनल हेकलर के रूप में नियुक्त किया है.

लोक सभा में कांग्रेस पर तीखे हमले करने को लेकर सुर्खियों में रहने वाले निशिकांत दुबेने इससे पहले दिसंबर, 2021 में राहुल गांधी को 'एस्ट्रोलॉजर' और 'वैज्ञानिक' बताया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि कभी वे आलू से सोना निकालते हैं, कभी ट्वीट करते हैं.

यह भी पढ़ें-भाजपा सांसद ने राहुल को बताया 'एस्ट्रोलॉजर' और 'वैज्ञानिक'

कांग्रेस सांसदों के हंगामे के बावजूद दुबे का हमला नहीं रुका. उन्होंने कहा, कितना गुस्सा आता है. इनके नेता, नेता हैं, और हमारे मोदी जो हैं, कार्यकर्ता नहीं चपरासी हैं इन लोगों के. यानी इनकी जो इच्छा होगी, मोदी, मोदी, मोदी करते रहेंगे. निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के बारे में टिप्पणी को लेकर कहा कि उनके बारे में एक बार बात कह दीजिए, सारे कांग्रेसी को आग लग जाती है. दुबे ने सवाल किया कि क्या इसी तरह की राजनीति होती है ?

महात्मा गांधी की हत्या मामले में कांग्रेस पर आरोप
नवंबर, 2021 में निशिकांत दुबे ने कहा था कि न्यायिक समिति बनाकर महात्मा गांधी की हत्या की जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. भोपाल से निर्वाचित भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान के संबंध में दुबे ने कहा था, 'राहुल गांधी ने महिला सांसद को आतंकी कहा है. यह महात्मा गांधी की हत्या से भी बदतर है इसलिए सदन को राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाना चाहिए.'

यह भी पढ़ें-गांधी जी की हत्या कांग्रेस ने कराई, न्यायिक समिति बनाकर हो जांच- निशिकांत दुबे

दुबे ने कहा कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाई है. लेकिन इसी शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे ने एक लेख लिखा था और गोडसे को देशभक्त कहा था और कांग्रेस ने सत्ता के लिए उसी शिवसेना से हाथ मिला लिया है. निशिकांत दुबे ने कहा कि मुझे लगता है कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे कांग्रेस का हाथ था. मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करूंगा कि जल्द न्यायिक समिति बनाकर महात्मा गांधी की हत्या की जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. महात्मा गांधी की किस परिस्थिति में नाथूराम गोडसे ने हत्या की और नाथूराम गोडसे से किसने महात्मा गांधी की हत्या कराई इसकी जांच होनी चाहिए.

शशि थरूर को अयोग्य ठहराने की मांग
मई, 2021 में कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर हमला बोलते हुए निशिकांत दुबे ने कहा था, कांग्रेस नेता शशि थरूर संसद की सूचना एवं प्रौद्योगिकी समिति के अध्यक्ष के तौर पर अपने पद का इस्तेमाल केन्द्र सरकार की छवि खराब करने के लिये कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-संसदीय समिति के अध्यक्ष पद का दुरुपयोग कर रहे थरूर: BJP सांसद

निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि 'टूलकिट मुद्दे' पर केन्द्र सरकार के बारे में की गईं थरूर की टिप्पणियां शालीनता की सारी हदें तोड़ने वाली हैं. उन्होंने कहा था, संसदीय समिति के अध्यक्ष के पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती. दुबे ने शशि थरूर को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की प्रक्रिया शुरू करने की अपील भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details