दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PCS J 2022: कानपुर की निशि को पहली रैंक, पिता चलाते पान की दुकान

पीसीएस जे में कानपुर की बेटी निशि को पहली रैंक मिली है. चलिए जानते हैं उनकी सफलता का मंत्र.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 10:08 AM IST

Updated : Aug 31, 2023, 2:26 PM IST

कानपुर में निशि गुप्ता ने बताया सफलता का राज.

कानपुर: कौन कहता है, आसमां में सुराख नहीं होता..., एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों... कानपुर के पांडु नगर निवासी निशि गुप्ता पर यह पंक्तियां पूरी तरह से चरितार्थ होती हैं. हो भी क्यों न, निशि नेे ऐसी उपलब्धि जो हासिल की है. पूरे सूबे में पीसीएस जे की परीक्षा में निशि गुप्ता को पहला स्थान मिला है. निशि का कहना है कि वह नौकरी के साथ ही समाजसेवा भी करना चाहती हैं. निशि के पिता पान की गुमटी का संचालन करते हैं.

बुधवार देर रात परिणाम जारी होने के बाद निशि के घर पर बधाइयों का तांता लग गया है. खास बात यह भी है कि निशि के पिता निरंकार गुप्ता पिछले 37 सालों से शहर के जेके मंदिर के समीप पान की गुमटी का संचालन कर रहे हैं. निशि ने कहा कि उनके माता-पिता ने उन पर कभी किसी बात का दबाव नहीं बनाया. इसका यह नतीजा रहा कि उन्होंने बिना किसी दबाव या तनाव के ही उप्र न्यायिक सेवा परीक्षा (पीसीएस जे) में पहला स्थान अर्जित कर लिया. निशि बोलीं कि अब तो बस पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपनी नौकरी करनी है और फिर समाजसेवा.

10वीं में मिले थे 77 फीसद अंक: निशि ने बताया कि उन्होंने 10वीं व 12वीं की पढ़ाई शहर के फातिमा कांवेंट स्कूल से की थी. 10वीं में उन्हें जहां 77 प्रतिशत अंक मिले थे, वहीं 12वीं में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इसके बाद प्रयागराज की ओर रुख किया और वहां पर बीएएलएलबी के लिए इलाहाबाद विवि में प्रवेश ले लिया. 2020 में बीएएलएलबी की पांच साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2022 में एलएलएम की पढ़ाई पूरी की, फिर एक साल तक निजी कोचिंग संस्थान में दाखिला लेकर पीसीएस जे की तैयारी शुरू कर दी. पहले ही प्रयास में सफलता हाथ लग गई. निशि को पढ़ाई के अलावा किताबें पढ़ना व आर्ट्स बनाना भी पसंद है.

सफलता का मूलमंत्र
निशि ने कहा कि पढ़ाई के लिए सोशल मीडिया से कनेक्ट रहना बहुत जरूरी होता है. साथ ही उनका कहना है कि लक्ष्य को फोकस करके ईमानदारी के साथ तैयारी करें. निरंतर प्रयास से कठिन से कठिन विषय भी आसान हो जाता है.

ये भी पढ़ें: PCS J 2022 Result 2022: पीसीएस जे का परिणाम घोषित, टॉप 20 में 15 लड़कियां

ये भी पढ़ेंः मऊ: पीसीएस जे में चयनित छह छात्रों का किया गया सम्मान

Last Updated : Aug 31, 2023, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details