नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (NISHAD Party chief Sanjay Nishad) ने मंगलवार (15 जून) को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने दावा किया है कि उन्हें भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश में उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा और राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका रहेगी.
ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा, पिछले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha polls) के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने उनसे यह वादा किया था कि उन्हें सरकार में अहम पद दिया जाएगा, लेकिन कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के चलते यह संभव नहीं हो पाया.
इस बीच दिल्ली में मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें उनका पुराना वादा याद दिलाया. जिसके बाद मुझे भाजपा द्वारा अब आश्वस्त किया गया है कि निषाद पार्टी को समायोजित और सम्मानित किया जाएगा.
पढ़ें-आज राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात करेंगे बंगाल के राज्यपाल धनखड़
संजय निषाद ने अपने दिल्ली दौरे में हुई मुलाकातों को सार्थक बताते हुए कहा, निषाद पार्टी के समर्थन के बिना उत्तर प्रदेश में कोई अन्य राजनीतिक दल अगला विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकती है. उन्होंने कहा कि हम इतनी सीट जरूर जीतेंगे ताकि उनका प्रतिनिधित्व बना रहे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितना हमारा वोट बैंक है उस हिसाब से हमें मुख्यमंत्री की पूर्ति तो नहीं, लेकिन उनके बगल वाली कुर्सी जरूर मिलनी चाहिए तभी उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा और उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा.