शिमला :हिमाचल प्रदेश के रहने वाले निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रच दिया है. निषाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई जंप टी47 में रजत पदक जीत कर देश को एक और मेडल दिलाया. 21 वर्षीय कुमार ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया और दूसरे स्थान पर रहे.
निषाद कुमार के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. बाद में प्रधानमंत्री ने निषाद कुमार से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, कुमार ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित करने के लिए उनका आभार जताया.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी निषाद कुमार को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में यह घोषणा की. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व में निषाद को तैयारियों के लिए भी हिमाचल सरकार ने पांच लाख रुपये प्रदान किए हैं.
बता दें कि निषाद कुमार ऊना जिला के अंब उपमंडल के रहने वाले हैं. उन्होंने एक दुर्घटना में अपना दाहिना हाथ गंवा दिया था, जब वह आठ वर्ष के थे.