हरिद्वार: महाकुंभ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए आज बैरागी अखाड़े में से एक निर्वाणी अणी अखाड़े ने कोरोना से निजात पाने के लिए यज्ञ की शुरुआत की है. इसमें कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत और कुंभ मेला आईजी संजय गुज्याल ने भी आहुति दी.
निर्वाणी अखाड़े ने शुरू किया यज्ञ बता दें कि हरिद्वार महाकुंभ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसमें कई साधु-संत भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं कल निर्वाणी अणी अखाड़े के ही महामंडलेश्वर कपिल देव की कोरोना से मौत हो गई थी. जिसके बाद आज निर्वाणी अणी अखाड़े ने कोरोना महामारी से निजात के लिए यज्ञ की शुरुआत की है.
पढ़ें-उत्तर प्रदेश : जय श्रीराम वाले मास्क की बढ़ी मांग
यज्ञ में पहुंचे कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि हमारा हिंदू धर्म आस्था से जुड़ा हुआ है. ऐसे में यज्ञ और कथाएं महाकुंभ की पहचान हैं. जिस तरह कोरोना महामारी इस समय महाकुंभ में अपना पैर पसार रही हैं उससे निश्चित तौर पर महायज्ञ से तो बचाव होगा ही, साथ ही हमें नियमों का पालन करना भी बहुत जरूरी है. अखाड़े के श्री महंत और अध्यक्ष धर्मदास ने बताया कि कोरोना महामारी जिस तरह व्यापक रूप ले रही है उसके लिए जरूरी है यज्ञ और हवन किये जायें. आज से यज्ञ की शुरुआत की गई है जो कि रामनवमी तक चलेगा.