दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्मला सीतारमण शनिवार को आईएफएसी-गिफ्ट सिटी गांधीनगर जाएंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) जाएंगी और वह हितधारकों से बातचीत करेंगी.

Nirmala
Nirmala

By

Published : Nov 19, 2021, 8:42 PM IST

नई दिल्ली :वित्त मंत्रालय ने कई ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को आईएफएसी-गिफ्ट सिटी गांधीनगर जाएंगी. मंत्रालय ने कहा कि यह बातचीत भारतीय कंपनियों के लिए देश के अंदर ही वैश्विक वित्तीय सेवाओं को गिफ्ट-आईएफएससी की गेटवे के रूप में भूमिका पर केंद्रित होगी.

साथ ही वित्त मंत्री हितधारकों के साथ भारत में वैश्विक वित्तीय कारोबार को आकर्षित करने और इसे वित्तीय प्रौद्योगिकी वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने पर चर्चा करेंगी.

यह भी पढ़ें- संसद में विधेयक लाये जाने के बाद निरर्थक हो जाएंगी कृषि कानूनों को चुनौती देने संबंधी SC की याचिकाएं?

मंत्रालय ने कहा कि सीतारमण कई महत्वपूर्ण सुविधाओं को देखेंगी और वहां मौजूदा हितधारकों से बातचीत करेंगी. वित्त मंत्री की यह यात्रा सरकार की गिफ्ट-आईएफएसी को देश के प्रमुख वित्तीय सेवा केंद्र और वैश्विक वित्तीय प्रवाह के गेटवे के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details