नई दिल्ली :भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद DDC, BDC चुनाव शांत माहौल में अच्छे से हुए और प्रदेश विकास कार्यों की ओर बढ़ रहा है.
वित्त मंत्री ने कहा, 'जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद DDC, BDC चुनाव शांत माहौल में अच्छे से हुए. भारी संख्या में जनता बिना डरे लोकतंत्र के इस पर्व में भाग ली. कश्मीर में माहौल बदला. इसपर आज चर्चा हुई.'
उन्होंने आगे कहा कि 2004-14 के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में 2081लोगों की मौत हो गई, जबकि 2014 से सितंबर 2021 तक जम्मू-कश्मीर में 239 नागरिकों की मौत हुई.
निर्मला ने कहा कि कृषि कानूनों के मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर किसानों से बातचीत करने को तैयार हैं. देश के ज़्यादातर किसान केंद्र सरकार के इस क़ानून के पक्ष में हैं.
वैक्सीनेशन का सराहनीय काम भारत में हुआ है, लेकिन कैसे विपक्षी पार्टियों ने शुरुआत से ही वैक्सीनेशन पर प्रश्नचिन्ह उठाए. दुनिया में सबसे ज़्यादा वैक्सीन भारत में लगाई गई जिस पर बैठक में बात हुई.