नई दिल्ली :केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों और वित्त मंत्रियों के साथ कोरोना महामारी के बाद की आर्थिक रिकवरी को लेकर एक वर्चुअल बैठक की. बैठक में सुधार-केंद्रित व्यावसायिक माहौल बनाने के तरीकों और विकास को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए निवेश की सुविधा प्रदान करने पर चर्चा की गई.
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय वित्त सचिव टी वी सोमनाथन ने बताया कि कोविड-19 महामारी की वजह से विकास धीमा हो गया था. हालांकि चालू वित्त वर्ष में पहली तिमाही के बाद अर्थव्यवस्था ने फिर से सुधार दिखाई दे रहा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक के अनुमान के मुताबिक भारत की जीडीपी वृद्धि क्रमशः 9.5 प्रतिशत और 8.3 प्रतिशत है, जो सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.
ये भी पढ़ें - वित्त मंत्री ने बिजली, कोयला मंत्रालयों से परियोजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से करने को कहा