नई दिल्ली:निर्भया को न्याय दिलाने वाली वकील ने खुला खत लिख अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने खत में लिखा है कि केस के बाद मैं करीब आधे दर्जन ऐसे मुकदमे लड़ रही हूं, जिनमें कि हाथरस गैंग रेप व मर्डर जैसे गम्भीर केस भी शामिल हैं, जो कि मीडिया में चर्चा में नहीं हैं. ऐसे मुकदमों में हमेशा मेरी जान को खतरा रहता है और धमकियां भी मिलती रहती हैं. कभी अपराधियों की तरफ से तो कभी उनके रिश्तेदारों की तरफ से. हाथरस केस के ट्रायल के दौरान कोर्ट रूम में जो धमकियां दी गई थीं, उससे तात्कालिक जज साहब को कोर्ट रूम के अंदर ही मुझे पांच कॉन्स्टेबल की सुरक्षा घेरे में लेने का आदेश देना पड़ा था और जिस व्यक्ति द्वारा ये धमकी दी गई थी, उस पर पहले से ही कई आपराधिक गम्भीर मुकदमे दर्ज हैं.
छः माह पूर्व मैं गृह मंत्रालय भारत सरकार, प्रधानमंत्री जी से अपनी सुरक्षा के लिये आवेदन कर चुकी हूं. जिस पर मैं दिल्ली पुलिस के आग्रह पर सारे दस्तावेज एवं संभावित खतरे की आशंका से संबंधित सभी साक्ष्य उपलब्ध करा चुकी हूं, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की सुरक्षा का आश्वासन नहीं प्राप्त हुआ है.