जगदलपुर: बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना की रिपोर्ट मिलने के बाद दरभा पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. घटना की पुष्टि जगदलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने की है. आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगाई गई है. युवती के बयान के आधार पर संदेहियों से पूछताछ करते हुए मेले में गए लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.
मावलीपदर में मेला देखने पहुंची थी युवती: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि "शनिवार की रात दरभा थाना क्षेत्र के मावलीपदर में मेला का आयोजन किया गया था. इस मेले में रात के समय स्थानीय नाटक का भी कार्यक्रम रखा जाता है. इसे देखने के लिए युवती पहुंची हुई थी. इसी बीच रात में मेला देखने पहुंचे कुछ युवकों ने युवती को अकेला पाकर उसे मेले से उठाकर अपने साथ कुछ दूर सुनसान इलाके में ले गए. युवकों ने युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और पीड़ित युवती को बदहवास स्थिति में छोड़कर फरार हो गए."
Gangrape in Banda : महिला के साथ गैंगरेप के बाद दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में डाली बोतल
शिकायत दर्ज होते ही गठित की विशेष टीम:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुताबिक "घटना के जब युवती को होश आया तो वह जैसे तैसे अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन युवती को लेकर दरभा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होते ही दरभा थाना से पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया, जो इस घटना की जांच में जुट गई है. मामले में दरभा पुलिस मेले से लेकर घटनास्थल की जांच करने के बाद आसपास के इलाके में तस्दीक कर रही है."
हर साल फरवारी-मार्च में लगता है मेला:दरअसल हर साल फरवरी के अंतिम और मार्च के शुरुआती दिनों में बस्तर जिले के मावलीपदर में एक बड़े मेले का आयोजन ग्रामीणों की ओर से किया जाता है. इसे देखने के लिए आसपास के हजारों ग्रामीण पहुंचते हैं. करीब 2 दिन तक चलने वाले इस मेले में मुर्गा लड़ाई का भी आयोजन किया जाता है. आकाश झूला और ग्रामीणों को आकर्षित करने वाली चीजों का भी प्रबंध रहता है. रात के समय आसपास की नाट्य टीम को बुलाया जाता है, जिनके बीच प्रतियोगिता भी कराई जाती है. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है.