दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निरंजनी अखाड़े ने की हरिद्वार कुंभ मेला समापन की घोषणा - कोरोना

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए निरंजनी अखाड़े ने हरिद्वार कुंभ मेला समापन करने की घोषणा की है.

Niranjani Akhara announced conclusion of Haridwar Kumbh Mela
निरंजनी अखाड़े ने कुंभ समापन की घोषणा

By

Published : Apr 15, 2021, 10:03 PM IST

हरिद्वार : धर्म नगरी हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निरंजनी अखाड़े ने कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी है. निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी में इसकी पुष्टि की है. बता दें कि हरिद्वार कुंभ का आखिरी शाही स्नान 27 अप्रैल को होना है, लेकिन उसे पहले ही निरंजनी अखाड़े ने कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी.

हरिद्वार में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा हैं. अखाड़ों के साधु-संत भी इसकी चपेट में आ रहे है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है. ऐसे में एतियाहत के तौर पर निरंजनी अखाड़े के साधु-संतों की छावनियां खाली करने की घोषणा कर दी है.

पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ में महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत

बता दें कि हरिद्वार जिले में बीते छह दिनों के अंदर कोरोना से 2,780 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. उत्तराखंड में राजधानी देहरादून के बाद हरिद्वार में कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिले है. हरिद्वार कोरोना का नया एपिसेंटर बनता जा रहा है. यहीं कारण है कि स्वास्थ्य विभाग ने अखाड़ों में साधु-संतों की टेस्टिंग तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details