हरिद्वार : धर्म नगरी हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निरंजनी अखाड़े ने कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी है. निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी में इसकी पुष्टि की है. बता दें कि हरिद्वार कुंभ का आखिरी शाही स्नान 27 अप्रैल को होना है, लेकिन उसे पहले ही निरंजनी अखाड़े ने कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी.
हरिद्वार में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा हैं. अखाड़ों के साधु-संत भी इसकी चपेट में आ रहे है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है. ऐसे में एतियाहत के तौर पर निरंजनी अखाड़े के साधु-संतों की छावनियां खाली करने की घोषणा कर दी है.