नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से झांसी (वीरांगना लक्ष्मीबाई) रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली नौ ट्रेनों का संचालन इस माह रद्द रहेगा. दरअसल, झांसी रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर चार पर मरम्मत का कार्य चल रहा है. इस कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है. यह जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार की ओर से दी गई है.
दीपक कुमार के मुताबिक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर मरम्मत कार्य के चलते बिजली और ट्रैफिक बाधित है, जिसके चलते कुल 18 संचालन रद्द किया गया है. अप और डाउन के कुल 36 ट्रेनें कैंसिल हैं. इनमें दिल्ली के निजामुद्दीन और झांसी के बीच चलने वाली नौ ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है.
इन ट्रेनों का संचालन रद्दःट्रेन नंबर-12189/90 हजरत निजामुद्दीन - जबलपुर 28 सितंबर तक रद्द है. ट्रेन नंबर-12121/22 जबलपुर हजरत - निजामुद्दीन 29 सितंबर तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर- 12823/24 हजरत निजामुद्दीन- दुर्ग का संचालन 29 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन नंबर-12155/56 रानी कमलापति - हजरत निजामुद्दीन 28 सितंबर तक रद्द है. ट्रेन नंबर 12192/91 हजरत निजामुद्दीन - जबलपुर 29 सितंबर तक रद्द है. ट्रेन नंबर-22168 हजरत निजामुद्दीन- सिंगरौली 25 सितंबर तक रद्द रहेगी.