कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर में रैगिंग (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur) का मामला सामने आया है. यहां 9 छात्रों को दोषी पाए जाने पर एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही उन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि इंजीनियरिंग के छात्रों की तरफ से यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया था. जांच में दोषी पाए गए छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक की अध्यक्षता में कमेटी के सामने रखा गया. जांच में पाया गया कि बीटेक सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स रैगिंग के नाम पर हॉस्टल में रहने वाले फर्स्ट ईयर के छात्रों को प्रताड़ित कर रहे थे. जांच में आरोप सही पाए जाने पर बीटेक सेकंड ईयर स्टूडेंट्स के 9 छात्रों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही उन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.