दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा नक्सली हमले में दो और माओवादी गिरफ्तार, अब तक 9 की हुई गिरफ्तारी - दंतेवाड़ा नक्सली हमले में दो और माओवादी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सली हमले में लगातार कार्रवाई जारी है. आज दो नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. अब तक दंतेवाड़ा पुलिस ने इस मामले में 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

Maoists arrested in Dantewada
दंतेवाड़ा नक्सली हमले में अब तक 9 माओवादी गिरफ्तार

By

Published : May 9, 2023, 5:33 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा नक्सली हमले के गुनहगारों तक पुलिस पहुंच रही है. एक एक कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है. रविवार सात मई को पुलिस ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें तीन नाबालिग भी थे. इस सिलसिले में पुलिस ने मंगलवार यानि 9 मई को दो और नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस तरह अरनपुर नक्सली हमले में अब तक कुल 9 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है.

दो और नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी: पुलिस की टीम आसपास के इलाके में लगातार सर्चिंग कर रही है. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रविवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद आज पुलिस को दो और माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

लगातार एक्शन में है पुलिस: सात मई को दंतेवाड़ा पुलिस ने अरनपुर के जंगलों से 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इसमें तीन नाबालिग थे. जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया. जबकि चार नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया. चारों को कोर्ट ने ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया.

पुलिस का बयान:एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि "गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपी प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी के सदस्य हैं. दोनों नक्सली दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय है. अब तक घटना में शामिल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. क्षेत्र में सर्चिंग को तेज कर दिया गया है. घटना में शामिल माओवादियों और संदिग्ध लोगों की खोजबीन की जा रही है."

यह भी पढ़ें: Jagdalpur : नक्सलियों के खिलाफ बनी नई रणनीति, डीजीपी ने नक्सल प्रभावित जिलों का किया दौरा

गिरफ्तार नक्सलियों की सूची

  1. बुधरा माड़वी, पेड़का का निवासी
  2. जितेन्द्र मुचाकी, तनेली का निवासी
  3. हिड़मा मड़काम, पेड़का का निवासी
  4. हिड़मा माड़वी, पेड़का का निवासी
  5. सुक्का ताती, पेड़का का निवासी
  6. पांडू ताती, अचेली पटेलपारा का निवासी
  7. गिरफ्तार और तीन नक्सली नाबालिग हैं

अरनपुर नक्सली हमले में 10 जवान हुए थे शहीद: अरनपुर नक्सली हमला बीते 26 अप्रैल को हुआ था. इस अटैक में 10 डीआरजी जवान शहीद हुए. जबकि एक ड्राइवर की मौत हुई थी. पूरे देश ने इस नक्सली हमले की निंदा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details