नगांव (असम): असम पुलिस ने शुक्रवार को धेमाजी से नगांव और नगांव से शिलांग तक मवेशियों की तस्करी के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने नगांव में 102 मवेशियों को बरामद किया और सात वाहनों को भी सीज किया है. नगांव एसपी ने कहा, "असम पुलिस ने नौ लोगों को पकड़ा, 102 मवेशियों को बचाया और सात वाहनों को नगांव में जब्त किया. कथित तौर पर मवेशियों की तस्करी धेमाजी से नगांव या जोराबत और नगांव से शिलांग तक की जा रही थी. पुलिस की आगे की जांच जारी है.
असम : मवेशी तस्करी के आरोप में नौ गिरफ्तार - नगांव एसपी
असम पुलिस ने अंतर-राज्यीय मवेशी तस्करों के एक गिरोह का खुलासा किया है, साथ ही नौ लोगों और सौ से ज्यादा मवेंशियों के साथ सात वाहन भी पकडे़ हैं.
मवेशी तस्कर