लखनऊ:संगमनगरी प्रयागराज और गाजीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई. प्रयागराज में ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में धान की रोपाई करने वाले महिला, पुरुष आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं, 4 लोग झुलसने की वजह से अस्पताल पहुंचे. जहां उनका इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए.
अलग-अलग इलाकों में मौत बनकर गिरी बिजली
प्रयागराज में मानसून देर से पहुंचा, लेकिन 3 दिनों से बारिश का शुरू हुआ सिलसिला जारी है. रविवार की रात जहां तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. वहीं, सोमवार को हुई बारिश ने ग्रामीण इलाके में कहर ढा दिया. आसमान से गिरी आफत वाली बिजली से मेजा, मांडा, कोरांव, उतरांव और बारा इलाके में 4 महिला और 1 पुरुष की मौत हो गई.
मांडा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में धान की रोपाई करने के दौरान सन्नो नाम की महिला पर बिजली गिरने से जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, उसका पति झुलस गया. इसी तरह से कोरांव थाना क्षेत्र के सिकरो गांव में सोनू नाम के युवक की धान रोपने के दौरान वज्रपात का शिकार होने से मौत हो गई. जबकि बारा थाना क्षेत्र के पिपराव मुजरा इलाके में 4 लोग वज्रपात की चपेट में आ गए. जिसमें खुशबू नाम की महिला की मौत हो गई. बाकी 3 झुलसे हुए लोगों को इलाज के अस्पताल भेजा गया.