जयपुर. राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह को सीआईएसएफ में महानिदेशक का पद सौंपा गया है.आईपीएस अधिकारी नीना सिंह सीआईएसएफ(CISF) की पहली महिला महानिदेशक बन गई है. अभी तक उनके नाम राजस्थान की पहली महिला आईपीएस अधिकारी होने का गौरव था. बता दें कि 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह राजस्थान कैडर से हैं और हाल में वह सीआईएसएफ में विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात थी.
नीना सिंह यह पद पाने वाली वह पहली महिला हैं. उम्होंने सीबीआई की संयुक्त निदेशक रहते हुए शीना बोरा हत्याकांड और जिया खान आत्महत्या जैसे मामलों पर भी काम किया है. नीना सिंह 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त हो रही हैं. करियर की शुरुआत में नीना सिंह को मणिपुर-कैडर अधिकारी के रूप में भारतीय पुलिस सेवा ( IPS ) में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में वह राजस्थान कैडर में चली गईं. आईपीएस अधिकारी नीना सिंह राजस्थान कैडर में आवंटित पहली महिला आईपीएस अधिकारी होने के साथ ही प्रदेश की पहली महिला डीजी भी रही हैं. उन्होंने राज्य में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया था. प्रदेश में उनकी पहचान तेज तर्रार अफसर के रूप में रही है. साल 2005 में उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित भी किया गया था. प्रशासनिक कौशल में रूचि रखने वाली नीना सिंह का लेखन में भी खास रूझान रहा है. उन्होंने अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के साथ रिसर्च वक्त में सह-लेखन भी किया है. वे राज्य महिला आयोग की सदस्य-सचिव भी रह चुकी हैं.