झज्जर:हरियाणा के झज्जर में खेड़ी खुमार की निक्की यादव का देर शाम अंतिम संस्कार किया गया. शाम करीब 5 बजे निक्की यादव का शव दिल्ली से उसके पैतृक गांव लाया गया. जहां परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इस दौरान यावद सभा के जिला प्रधान समेत पूरे समाज के लोगों ने आरोपी को सजा-ए-मौत की मांग की है. साथ ही ये भी कहा कि इस मामले पर यादव समाज के लोग प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे और आरोपी के खिलाफ केवल और केवल सजा-ए-मौत की ही मांग करेंगे.
'रिलेशनशिप की बात निराधार': आपको बता दें कि निक्की यादव अपने भाई-बहन में सबसे बड़ी बहन थी. उसकी एक छोटी बहन और एक छोटा भाई है. निक्की यादव करीब डेढ़ महीना पहले गांव से दिल्ली पहुंची थी. साल 2018 से निक्की दिल्ली में ही पढ़ाई कर रही थी. निक्की के पिता गुरुग्राम में एक गैराज चलाते हैं. वहीं, यादव सभा के जिला प्रधान विरेंद्र दरोगा ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप की जो बात सामने आ रही है, वह सरासर निराधार है. उन्होंने कहा कि निक्की किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं थी, इस हत्या की कुछ और वजह है.
साहिल से शादी करना चाहती थी निक्की: बताया जा रहा है कि साहिल और निक्की यादव के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन 10 फरवरी को साहिल की शादी थी. जब निक्की को इस बात का पता चला, तो उसने इस शादी का विरोध किया. क्योंकि निक्की साहिल से शादी करना चाहती थी. वहीं, साहिल के परिवार वाले निक्की और साहिल की शादी के खिलाफ थे. साहिल भी अपने परिवार वालों के खिलाफ नहीं जाना चाहता था.