नई दिल्ली:टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के दफ्तर में पूछताछ के लिए निकिता जैकब और शांतनु पहुंचे. वहीं दोनों को मुंबई हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली हुई है. लेकिन साइबर सेल ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. इस पूछताछ में दोनों शामिल होने के लिए साइबर सेल के द्वारका स्थित दफ्तर पहुंच गए हैं.
टूल किट केस : एक दिन की पुलिस रिमांड पर 'दिशा रवि'
टूलकिट मामले में पूछताछ के लिए निकिता जैकब और शांतनु द्वारका स्थित साइबर सेल के दफ्तर पहुंचे. दोनों को साइबर सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जबकि दिशा रवि को आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने दिशा को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया.
टूल किट केस
इसके अलावा आज दिशा रवि को उसकी न्यायिक हिरासत पूरी होने से पहले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ पंकज शर्मा की अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से पांच दिन की रिमांड मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने अपना ऑर्डर को रिजर्व रख लिया था.
Last Updated : Feb 22, 2021, 4:53 PM IST