दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : निहंग की गुंडई, हूटर बजाने से रोका तो पुलिस पर किया हमला - निहंग की गुंडई

पांवटा शहर में पंजाब से आए निहंग ने पुलिस पर हमला कर दिया. बद्रीपुर चौक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने एक पंजाब के नंबर वाले वाहन को हूटर बजाने से मना किया, तो उसने आपा खो दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है.

निहंग की गुंडई
निहंग की गुंडई

By

Published : Feb 27, 2021, 10:59 PM IST

पांवटा साहिब : शनिवार दोपहर बद्रीपुर चौक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक पंजाब के नंबर की गाड़ी को बार-बार हूटर बजाने से मना किया. इस पर गाड़ी में सवार एक निहंग ने दौड़ते हुए पुलिसकर्मियों के पास आकर हमला कर दिया.

पुलिसकर्मी से भिड़ा निहंग

आरोप ये भी है कि निहंग ने हाथापाई की. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बद्रीपुर चौक पर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी दे रहे थे. इसी दौरान हूटर बजाते हुए गाड़ी ने क्राॅस किया. दूसरी बार ऐसा होने पर पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया. यही बात गाड़ी में बैठे निहंग को नागवार गुजरी और उसने आपा खो दिया.

निहंग की गुंडई

घटना से जुड़ा 39 सेकंड का वीडियो वायरल

जानकारी ये भी है कि मौके पर ही गाड़ी में मौजूद बाबा ने निहंग को जमकर डांट भी लगाई. साथ ही गलती के लिए माफी भी मांगी. घटना से जुड़ा 39 सेकंड का वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि निहंग पुलिसकर्मी से हाथापाई करने के बाद मौके से फरार हो गया. इस पूरे मामले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है.

पढ़ें :-यूपी : बेखौफ बदमाशों ने दारोगा-सिपाही को बंधक बनाकर पीटा, सिपाही की मौत, दारोगा गंभीर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है. कानून व्यवस्था को बनाए रखना जिम्मेदारी है. उनका कहना था कि डयूटी देने वाले पुलिसकर्मियों से उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर भी बात की है. पूरा मामला समझने के बाद ही कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details