बेंगलुरु : कर्नाटक में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 21,794 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,98,644 हो गई है. इसके अलावा 149 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 13,646 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा राज्य में इससे पहले सर्वाधिक 19,067 मामले रविवार को सामने आए थे.
इसके अलावा दिनभर में 4,571 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई है. राज्य में अब तक कुल 10,25,821 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,59,158 है.
इस बीच, राज्य सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के मकसद से मंगलवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए, जिनके अनुसार 21 अप्रैल से राज्य में रात्रि कर्फ्यू लागू किया जाएगा. साथ ही सप्ताहांत के दौरान पूरे दिन कर्फ्यू लागू रहेगा.
राज्य के मुख्य सचिव पी रवि कुमार ने कहा, 'राज्य में रात नौ से सुबह छह बजे के बीच रात्रि कर्फ्यू और शुक्रवार रात नौ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक पूर्ण कर्फ्यू लागू रहेगा.'
पढ़ें- सरकार ने रेमडेसिविर, इसके एपीआई पर आयात शुल्क समाप्त किया
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ये दिशा-निर्देश चार मई सुबह छह बजे तक लागू रहेंगे.