हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने राज्य में आज से रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा. इस दौरान सभी कार्यालयों, दुकानों और होटलों को 8 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है. हालांकि अस्पतालों, फार्मेसियों और प्रयोगशालाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है.
इससे पहले सोमवार को तेलंगाना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नाइट कर्फ्यू और सप्ताहांत के लॉकडाउन पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है.
इस संबंध में कोर्ट ने तेलंगाना सरकार से 48 घंटे अंदर जवाब मांगा था. अदालत ने कहा कि अगर सरकार ने इस संबंध में फैसला नहीं लेती है तो वह खुद इस पर उचित निर्णय लेगी.
इस बीच तेलंगाना में कोविड-19 महामारी के 5,926 नए मामले आए हैं, जो राज्य में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं.