दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में आज से रात्रि कर्फ्यू, अस्पतालों, फार्मेसियों को मिलेगी छूट - तेलंगाना सरकार ने राज्य

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तेलंगाना सरकार ने राज्य में आज से रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. कर्फ्यू रात्री 9 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा.

रात्रि कर्फ्यू
रात्रि कर्फ्यू

By

Published : Apr 20, 2021, 11:54 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 12:20 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने राज्य में आज से रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा. इस दौरान सभी कार्यालयों, दुकानों और होटलों को 8 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है. हालांकि अस्पतालों, फार्मेसियों और प्रयोगशालाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है.

इससे पहले सोमवार को तेलंगाना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नाइट कर्फ्यू और सप्ताहांत के लॉकडाउन पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है.

इस संबंध में कोर्ट ने तेलंगाना सरकार से 48 घंटे अंदर जवाब मांगा था. अदालत ने कहा कि अगर सरकार ने इस संबंध में फैसला नहीं लेती है तो वह खुद इस पर उचित निर्णय लेगी.

इस बीच तेलंगाना में कोविड-19 महामारी के 5,926 नए मामले आए हैं, जो राज्य में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं.

राज्य में अभी तक 3.61 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं संक्रमण से और 18 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 1856 हो गयी है.

बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर दिन प्रतिदिन अनियंत्रित होती जा रही है और संक्रमितों की संख्या के नए नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं.

पढ़ें - तेलंगाना सरकार लॉकडाउन पर 48 घंटे में ले फैसला : हाईकोर्ट

इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी राष्ट्रीय राजधानी में छह दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी.

Last Updated : Apr 20, 2021, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details