तिरुवनंतपुरम : केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. राज्य में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक ये कर्फ्यू जारी रहेगा. ये फैसला आज शाम बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, राज्य के मुख्य सचिव डॉ. वीपी जॉय की अध्यक्षता में आज उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई थी. जिसमें राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई गई. साथ ही राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया.