दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का कहर : केरल में मंगलवार से रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा - Night curfew imposed in Kerala

केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. मंगलवार से राज्यभर में नाइट कर्फ्यू लगेगा. रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक ये कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

नाइट कर्फ्यू
नाइट कर्फ्यू

By

Published : Apr 19, 2021, 6:35 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. राज्य में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक ये कर्फ्यू जारी रहेगा. ये फैसला आज शाम बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, राज्य के मुख्य सचिव डॉ. वीपी जॉय की अध्यक्षता में आज उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई थी. जिसमें राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई गई. साथ ही राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया.

पढ़ेंःकोरोना संक्रमण: लक्षण हैं पर रिपोर्ट में पुष्टि नहीं, जानिए क्या करें

वहीं, सरकार ने राज्य में आने वाले सभी घरेलू यात्रियों को आरटी-पीसीआर जांच कराने का भी निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि केरल में कोविड-19 के 18,257 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12.39 लाख हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details