दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू और कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात का कर्फ्यू लगाया गया - Night curfew

जिलाधिकारी सांबा ने रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर 1 किमी तक रात का कर्फ्यू लगा दिया है. निषेधाज्ञा दो माह तक लागू रहेगी.

Samba Jammu and Kashmir
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Jan 4, 2023, 9:23 AM IST

Updated : Jan 4, 2023, 2:28 PM IST

अनुराधा गुप्ता, डीसी सांबा ने दी जानकारी

सांबा: प्रशासन ने जम्मू संभाग के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक किलोमीटर तक के इलाकों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है. सांबा की डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, बीएसएफ अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा पर जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक के दौरान सीमा क्षेत्र में रात का कर्फ्यू लगाने का मुद्दा उठाया, जिससे वे अपने कर्तव्यों को अधिक प्रभावी ढंग से निभा सकें.

आदेश में कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा यह महसूस किया गया है कि यह समीचीन है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही को विनियमित किया जाए ताकि सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों का बेहतर क्षेत्र में वर्चस्व हो और भारतीय सुरक्षा के प्रति शत्रुतापूर्ण बलों के नापाक मंसूबों को विफल किया जा सके.

इसमें आगे कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा 1 किमी तक के क्षेत्रों में पर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं जाएगा. आदेश में कहा गया है कि आवश्यक होने पर, व्यक्ति या व्यक्तियों को बीएसएफ और पुलिस अधिकारियों को अपने संबंधित आईडी कार्ड पेश करने होंगे.

Last Updated : Jan 4, 2023, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details