चंडीगढ़ : लोगों से पैसे लेने के लिए फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उन्हें अपने जाल में फंसाना साइबर अपराधियों के लिए आम बात हो चली है. लोगों से पैसे ऐठने का यह नया तरीका भी नहीं है, लेकिन अभी भी लोग इसके शिकार हो रहे हैं.
कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ में भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जब एक नाइजीरियन युवक ने लड़की की प्रोफाइल बनाकर एक युवक से पैसे ठग लिए थे. हालांकि पुलिस ने बाद में उसे गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन इस तरह के बहुत से मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिनमें अपराधियों की गिरफ्तारी भी नहीं हो पाती.
फेक प्रोफाइल के जरिए होने वाले साइबर अपराधों को लेकर हमने जाने-माने साइबर एक्सपर्ट राजेश राणा से बातचीत की. इस तरह की होने वाले फ्रॉड के मामलों के बारे में राजेश राणा ने बताया कि यह अपराध पिछले काफी समय से हो रहे हैं. फेक प्रोफाइल के जरिए होने वाले अपराधों को नाइजीरियन फ्रॉड भी कहा जाता है, क्योंकि इस तरह के मामलों में ज्यादातर नाइजीरियन लोग ही होते हैं.
शिकार की करते हैं ट्रैपिंग
यह लोग ग्रुप बनाकर रहते हैं और इस तरह के साइबर अपराधों को लगातार अंजाम देते हैं. यह लोग किसी लड़की की फोटो लगाकर फेसबुक पर प्रोफाइल बनाते हैं और युवकों को झांसे में लेते हैं. यह लोग कभी फोन पर बात नहीं करते और ना ही वीडियो कॉल करते हैं, लेकिन अगर कभी ऐसा करना पड़ जाए, तो ये पैसे देकर किसी लड़की से बात भी करवा देते हैं, ताकि सामने वाले को विश्वास हो जाए कि वह किसी लड़की से ही बात कर रहा है.
एक बार जब गिरोह को यकीन हो जाता है कि टारगेट उनके चुंगल में फंस गया है तो उससे धीरे-धीरे लोगों से पैसे मांगना शुरू कर देते हैं. इसके लिए भी कई तरह के बहाने बनाते हैं और लोगों के झांसे में आ जाते हैं.
ये पढ़ें :2021 में कैसी होगी व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी