दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : बिना पासपोर्ट भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था नाइजीरियाई नागरिक, रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार

रक्सौल बॉर्डर (Raxaul Border) पर स्थित इंडियन इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने एक नाइजीरियन नागरिक को पकड़ा है. बिना किसी वैध वीजा के ही वह भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. फिलहाल नाइजीरियन नागरिक से सभी भारतीय एजेंसियां पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

nigerian citizen arrested in motihari
nigerian citizen arrested in motihari

By

Published : Jun 29, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 5:15 PM IST

मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) के रक्सौल बॉर्डर से एक नाइजीरियन नागरिक को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से बिना वीजा के ही वह भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था, जिसके बाद इंडियन इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए नाइजीरियन से इमिग्रेशन विभाग समेत सीमा पर तैनात अन्य भारतीय एजेंसियां पूछताछ कर रही है.

पढ़ें:किशनगंज: भारत-नेपाल सीमा से पकड़ा गया मेक्सिको का संदिग्ध नागरिक

पटना के रास्ते दिल्ली जाने की थी तैयारी: पकड़ा गया नाइजीरियन नागरिक विगत 13 जून से नेपाल में रह रहा था. इमिग्रेशन विभाग अधिकारियों के अनुसार पकड़ा गया नाइजीरियाई व्यक्ति रक्सौल के रास्ते पटना होते हुए दिल्ली जाने वाला था लेकिन भारतीय सीमा में प्रवेश करने के कुछ देर बाद वह गिरफ्त में आ गया. जिसकी पहचान नाइजीरिया के इनुगु इहेकपुओका निवासी जॉन सेम्युअल के 26 वर्षीय पुत्र छियाबुओतु कार्नेलियस के रूप में हुई है.

नाइजीरियाई नागरिक से पूछताछ जारी: इसका पासपोर्ट नम्बर A11246502 बताया जा रहा है. इमिग्रेशन के डीएसपी एके पंकज ने बताया कि नाइजीरियाई नागरिक से पूछताछ की जा रही है. इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया नाइजीरियाई नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश करके दिल्ली क्यों जाना चाहता था? वह किसके संपर्क में था और किसके साथ भारतीय सीमा तक आया था? इन सभी बिंदुओं पर पूछताछ के साथ ही जांच भी की जा रही है.

पढ़ें:इंडो-नेपाल सीमा पर 3 नाईजीरियन को SSB के जवानों ने पकड़ा, नेपालियों के साथ भारत में कर रहे थे प्रवेश

Last Updated : Jun 29, 2022, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details