दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bhilwara Gangrape : घर के बाहर घूम रही महिला को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म - भीलवाड़ा में महिला का अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म

राजस्थान के भीलवाड़ा में निर्भया जैसी घटना घटित हुई है. जहां एक महिला रात में खाना खाकर घर के बाहर टहलने के लिए निकली थी. तभी कुछ लोगों ने उसे जबरन जीप में अगवा कर लिया. उसे एक खंडहर मकान में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और जाते जाते महिला का वस्त्र भी अपने साथ ले गए. पीड़िता जब सड़क पर मदद की भीख मांग रही थी तब एक राहगीर ने अपना टीशर्ट उतारकर महिला का तन ढका और पुलिस को सूचना दी.

19474918
महिला का अगवा कर किया गैंगरेप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Sep 10, 2023, 1:37 PM IST

उपअधीक्षक लाभूराम बिश्नोई, गंगापुर

भीलवाड़ा.राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में हैवानियत की सारी हदें पार करने की एक घटना सामने आई है. जिसमें खाना खाने के बाद टहलने निकली एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ है. पीड़ित महिला का शरीर नोचने के साथ-साथ आरोपी उसके कपड़े भी अपने साथ ले गए. निर्वस्त्र हालत में महिला सड़क पर लोगों से मदद मांगने लगी तो लोगों ने शुरूआत में उसे पागल समझा. एक व्यक्ति ने रूककर उसकी आपबीती सुनी और फिर पुलिस को सूचना दी.

भीलवाड़ा में बीती रात एक महिला रात में खाना खाने के बाद बाहर सड़क पर घूमने निकली. उसी दौरान तीन युवकों ने उसको जीप में अगवा कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. वहीं गैंगरेप के बाद तीनों आरोपियों ने महिला को निर्वस्त्र हालत में छोड़ कर मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों की नजर पीड़ित महिला पर पड़ने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जहां गंगापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व पीड़िता को कपड़े पहनाकर मेडिकल के लिए गंगापुर चिकित्सालय ले गए. वहीं इस मामले मे पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को डिटेन किया है.

पढ़ें नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने आरोपी को 20 साल की सजा, 20 हजार रुपये से दंडित

गंगापुर पुलिस उपअधीक्षक लाभूराम बिश्नोई का कहना है कि पुलिस को एक महिला के निर्वस्त्र हालत में होने की सूचना मिली. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में मेडिकल के लिए ले गई. पीड़ित महिला की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ेंविवाहिता को अगवा कर दुष्कर्म, हरियाणा के फतेहाबाद में दिया वारदात को अंजाम

अगवा कर खंडहर में किया गैंगरेप :तीन युवकों ने महिला का अपहरण कर शहर से 8 किलोमीटर दूर आमली रोड पर झुमपुरा चौराहे के निकट एक खंडहर मकान मैं ले गए. वहां महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं दरिंदगी करने वालों ने महिला को निर्वस्त्र हालत में छोड़ दिया. दुष्कर्म के बाद पीड़िता खंडहर मकान के बाहर सड़क तक पहुंची. इस दौरान वहां से गुजरने वाले क्षेत्र वासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहीं एक राहगीर ने महिला को निर्वस्त्र देखकर खुद का टीशर्ट उतारकर महिला को पहनने के लिए दिया. उसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. महिला को पहले थाने लाया गया और कपड़े पहनाकर अस्पताल भेजा गया.

पढ़ें Dungarpur School girl Gang Rape : स्कूली छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Last Updated : Sep 10, 2023, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details