दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Darbhanga Parcel Blast: रिमांड पर लिए गए दोनों आतंकियों को दिल्ली ले गयी NIA टीम

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में गिरफ्तार आतंकवादी नासिर और इमरान को एनआईए की टीम रविवार को अपने साथ दिल्ली ले गयी. बता दें दोनों आतंकियों को एनआईए कोर्ट ने अगले गुरुवार तक रिमांड पर भेजा है.

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट

By

Published : Jul 11, 2021, 2:20 PM IST

पटना:दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में एनआईए (NIA) की जांच जारी है. इस मामले में गिरफ्तार आतंकवादी नासिर और इमरान को एनआईए की टीम रविवार को अपने साथ दिल्ली ले गयी. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे एटीएस के चिकित्सा पदाधिकारी की जांच के बाद दोनों आतंकियों के ट्रैवेल को मंजूरी दे दी गयी. इसके बाद एनआईए की टीम दोनों को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची और बिना किसी को खबर हुए सुबह की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गई है.

पढ़ें: Darbhanga Blast: आतंकी कफील, इमरान और नासिर को लेकर पटना पहुंची NIA, कल कोर्ट में पेशी

बता दें एनआईए की टीम ने नासिर और इमरान को 30 जून को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दोनों आतंकी सगे भाई बताए गए हैं. दोनों को एनआईए कोर्ट ने अगले गुरुवार तक रिमांड पर भेजा है. फिलहाल इन दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने के लिए एनआईए की टीम दिल्ली ले गयी है.

बात दें कि दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले को लेकर अब तक चार आतंकवादियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लगातार एनआईए की टीम गिरफ्तार आतंकियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ के बाद एनआईए की टीम रिमांड पर लिए गए आतंकियों से अन्य कई जानकारी जुटाने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details