चंडीगढ़:पंजाब की बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई (gangster Lawrence Bishnoi) को लेकर एनआईए (NIA) की टीम दिल्ली ला रही है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा. इस दौरान एनआईए की टीम विश्नोई से पंजाब के अलावा देश के अन्य स्थानों पर हुई बड़ी घटनाओं को लेकर पूछताछ करेगी.
दूसरी तरफ दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में विश्नोई को लाए जाने के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. साथ ही कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि 2022 में अर्शदीप हत्याकांड में उससे पूछताछ होनी है. एनआईए की टीम इससे पहले 24 नवंबर 2022 को लॉरेंस विश्नोई को पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई थी.
गौरतलब है कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को तिहाड़ जेल से बठिंडा जेल लाई थी. मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप और गोल्डी बराड़ के लेने के बाद से अलग-अलग थानों की पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि कनाडा में बैठा गोल्डी बरार अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
बता दें कि इससे पहले लखनऊ के ज्वेलरी शाॅप खुन खुन जी के मालिक व्हाट्सएप कॉल आई थी, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ का खास आदमी बताते हुए तीस लाख की मांग की थी. इस पर चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. वहीं बीते वर्ष जून माह में लखनऊ के ही सर्राफा व्यवसायी जितेंद्र कुमार से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से दस लाख की रंगदारी मांगी गई थी.
ये भी पढ़ें - लॉरेंस विश्नोई के नाम से खुन खुन जी ज्वेलर्स के मालिक को आई कॉल, मांगी रंगदारी