नई दिल्ली :भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित संघीय जांच एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) 2024 तक पूरे देश में अपनी शाखाएं खोलने के लिए तैयार है. इसी क्रम में एजेंसी द्वारा वर्तमान में अपनी रिक्तियों को भरने के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान चला रही है.
जांच एजेंसी द्वारा बढ़ते जांच कार्यों को देखते हुए हाल ही में इंफाल, चेन्नई और रांची में 141 पदों के साथ तीन शाखाओं की शुरुआत की है. इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी द्वारा छह और शाखाएं खोलने का काम प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि 2024 तक भारत के सभी राज्यों में एनआईए की शाखाएं खोल दी जाएंगी.
उन्होंने बताया कि इन तीन शाखाओं के साथ, वर्तमान में पूरे भारत में एनआईए की 12 शाखाएं हैं. इनमें नौ अन्य शाखाएं जम्मू, चंडीगढ़, लखनऊ, कोलकाता, गुवाहाटी, रायपुर, हैदराबाद, कोच्चि और मुंबई में हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एनआईए में 427 पद रिक्त हैं जो स्वीकृत संख्या 1277 का 33.43 प्रतिशत हैं. गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस के जिन अधिकारियों को आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) में काम करने का अनुभव है, वे एनआईए के लिए उपयोगी पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें - एनआईए ने जम्मू में आतंकवादी संगठन के सदस्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया
अधिकारी ने कहा कि इस बारे में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर एटीएस/एसटीडी में काम करने के अनुभव वाले पुलिसकर्मियों को नामित करने का अनुरोध किया है. एनआईए के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जनशक्ति की कमी एजेंसी के लिए एक चुनौती बन रही है, क्योंकि इसके संचालन और जांच के क्षेत्र को बढ़ा दिया गया है.