दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनआईए प्रमुख ने जम्मू में मुठभेड़ स्थल का किया दौरा, लिया जायजा - पीएम मोदी का कश्मीर दौरा एनआईए

एनआईए प्रमुख कुलदीप सिंह ने शनिवार को जम्मू के सुंजवां इलाके का दौरा किया. यह वही जगह है जहां सुरक्षाबलों के साथ भीषण मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आत्मघाती हमलावर मारे गए हैं.

Nia team reached jammu
जम्मू पहुंची एनआईए टीम

By

Published : Apr 23, 2022, 9:31 PM IST

जम्मू:राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के प्रमुख कुलदीप सिंह ने शनिवार को जम्मू के सुंजवां इलाके का दौरा किया, जहां सुरक्षाबलों के साथ भीषण मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आत्मघाती हमलावर मारे गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एनआईए प्रमुख के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), जम्मू सेक्टर के महानिरीक्षक पी एस रणपिसे भी थे. अधिकारियों ने बताया कि कुलदीप सिंह, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक भी हैं, को सीआरपीएफ अधिकारियों ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि एनआईए के महानिदेशक ने सांबा जिले के पल्ली पंचायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के स्थल का भी दौरा किया और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर यहां से 17 किलोमीटर दूर सांबा जिले के पल्ली गांव जाने का कार्यक्रम है. कहा जा रहा है कि एजेंसी इस मामले की जांच अपने हाथ में ले सकती है.

इससे पहले शुक्रवार को सुंजवां में सेना के एक शिविर के निकट हुई मुठभेड़ में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया था. इस दौरान आतंकवादियों ने सीआईएसएफ कर्मियों को ले जा रही बस पर हमला किया था, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में नौ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. कुलदिप सिंह ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद कहा, 'हां, (सुरक्षा बलों ने) एक बड़े हमले को नाकाम कर दिया.' यह पूछे जाने पर कि किया एनआईए इस मामले की जांच अपने हाथ में लेगी तो सिंह ने कहा, 'देखते हैं, फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.'

यह भी पढ़ें-जम्मू : पाकिस्तान से आए आत्मघाती हमलावर, पीएम मोदी के दौरे से पहले बड़ी साजिश नाकाम

अधिकारियों ने कहा कि बाद में सिंह ने पल्ली पंचायत का दौरा कर वहां वरिष्ठ अधिकारियों से सुरक्षा प्रबंध के बारे में जानकारी हासिल की. एनआईए और राज्य अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) की विशेष टीमों ने शुक्रवार शाम मुठभेड़ स्थल का दौरा किया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा था कि दोनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन के आत्मघाती दस्ते का हिस्सा थे और उनकी घुसपैठ प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर यात्रा को विफल करने की एक बड़ी साजिश हो सकती है. अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के दौरे के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है और जम्मू-कश्मीर में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में उच्च स्तर की सतर्कता बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details