छपराःबिहार के सारण जिले के मरहौरा थाना क्षेत्र के अवारी गांव में एनआईए की टीम ने गहन छापेमारी की है. यह छापेमारी और जांच पड़ताल देर रात तक क्षेत्र में घंटों चली है, लेकिन किसी को कानो कान खबर तक नहीं लगी. यहां तक की इस बात की जानकारी मरहौरा थाना तक को नहीं थी. जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने मरहौरा के आवरी गांव निवासी बाबूलाल के घर पर रेड डाली थी.
छपरा में एनआईए टीम की छापेमारीःमिल रही जानकारी के उनुसार बाबूलाल से नक्सली संगठन की सदस्यता रसीद के बारे में सवाल किया गया है. नक्सली संगठन की रसीद बाबूलाल के यहां से पाई गई है और इसी कड़ी में टीम ने यह जानने की कोशिश की है कि यह रसीद उनके पास कैसे और किस परिस्थिति में पहुंची. मरहौरा के आवरी निवासी बाबूलाल महतो और उनके नक्सली नेता होने के संदेह में एनआईए की टीम ने उनके घर पर कई घंटे तक जांच की.