सिवान: जब से फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) की बात सामने आई है, तब से पूरे बिहार को अलर्ट मोड पर रखा गया है. कई जिलों में गुप्त तरीके से एनआईए (NIA) की टीम पहुंचकर आतंकी कनेक्शन को खंगालने में जुटी है. इस बीच शनिवार को एनआईए ने सिवान के मुफस्सिल थाने में बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ की रहने वाली एक महिला से काफी देर तक पूछताछ (NIA Team Questioned A Woman in Siwan) की. पूछताछ के दौरान टीम के पास कोई कागजात थे. उन्हीं कागजातों के आधार पर जांच हो रही थी. हालांकि डीएसपी ने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें:'बिहार पनाहगाह बन रहा, इसीलिए आतंकी हरकतें नहीं होती', PFI पर अजय आलोक का बड़ा बयान
एनआईए ने सिवान में एक महिला से पूछताछ की:एनआईए की टीम शनिवार को दोपहर सिवान के मुफस्सिल थाने पहुंची और वहां गुप्त तरीके से बड़हरिया इलाके के ज्ञानी मोड़ की रहने वाली इस महिला से घंटों पूछताछ की. महिला का पति एक अपराधी था. इसी को लेकर एनआइए टीम जांच कर रही है. महाराजगंज क्षेत्र के एक युवक की तीन माह पूर्व एनआइए द्वारा गिरफ्तारी की गई थी. जांच में पता चला था कि उक्त युवक के मोबाइल से कश्मीर में कई बार बातचीत हुई थी. उसने कई अन्य नंबरों पर भी बात की थी, जिसमें कुछ संदिग्ध नंबर सामने आए थे.