नई दिल्ली :दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गिरफ्तार किए गए ISIS के संदिग्ध मोहसिन अहमद को एक दिन की NIA हिरासत में भेज दिया है. NIA ने मोहसिन को छह अगस्त को बटला हाउस से गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार, NIA की टीम को संदिग्ध आरोपी के संबंध में जानकारी मिली थी कि वह सोशल मीडिया पर ISIS का प्रोपेगेंडा चला रहा है, जिसके बाद NIA की टीम ने शनिवार शाम जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में छापामारी की और संदिग्ध मोहसीन को गिरफ्तार किया.
NIA ने मोहसिन को पटियाला हाउस कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया और सात दिनों की हिरासत की मांग की. कोर्ट ने मोहसिन को एक दिन की NIA हिरासत में भेजने का आदेश दिया. NIA के मुताबिक मोहसिन क्रिप्टो करंसी के जरिए सीरिया रकम भेजता था. उस पर आरोप है कि वह नौजवानों को ISIS में शामिल होने के लिए प्रेरित करता था. उस पर विदेशों से टेरर फंडिंग जुटाने का आरोप है. आरोपी बटला हाउस इलाके के जोगाबाई एक्सटेंशन में रह रहा था. NIA ने 25 जून को आईपीसी की धारा 153ए, और 153बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया था.