बेंगलुरु : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु हिंसा मामले की जांच की और 7000 पन्नों की चार्जशीट अदालत में पेश की. जांच एजेंसी ने यूएपीए, आईपीसी की धारा 120 बी आदि के तहत 247 लोगों के खिलाफ 7000 पन्नों की चार्जशीट दायर की है.
चार्जशीट में नामांकित 47 लोगों को कथित रूप से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से जुड़ा पाया गया है. इनमें फिरोज पाशा, मोहम्मद शरीफ और मुजामिल पाशा मामले के मुख्य आरोपी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी की चार्जशीट अगस्त 2020 के बेंगलुरु हिंसा के मामले में दायर की गई है. जिसमें कहा गया था कि हिंसा एकाएक नहीं हुई थी और इसके पीछे नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का विरोध शामिल था.