दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एसयूवी मामला : पुणे से फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मुंबई में NIA के दफ्तर पहुंची - अबतक जब्त किए गए वाहनों की संख्या पांच हुई

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी एसयूवी मिलने के मामले में पुणे स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम मुंबई में एनआईए के दफ्तर पहुंची. दो कारों से पहुंचे टीम के आने का वास्तविक कारण का अभी पता नहीं है.

लग्जरी कार जब्त
लग्जरी कार जब्त

By

Published : Mar 19, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 5:02 PM IST

मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी एसयूवी मिलने के मामले में पुणे स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की छह सदस्यीय एक टीम शुक्रवार को मुंबई में एनआईए के कार्यालय पहुंची.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे से फॉरेंसिक विशेषज्ञ दो कारों से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के दफ्तर पहुंचे. हालांकि, उनके आने के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं है.

दो कार में पहुंचे टीम के सदस्य

अंबानी के घर के पास से 25 फरवरी को मिली विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो की जांच मुंबई की कलिना स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला कर रही है. इसी प्रयोगशाला में ठाणे के व्यवसायी और एसयूवी के मालिक मनसुख हिरेन के विसरा नमूनों की भी जांच की जा रही है. हिरन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पांच मार्च को मिला था.

विस्फोटक से भरी एसयूवी की बरामदगी के मामले में एनआईए ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है. शनिवार को वाजे की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

पढ़ें :तमिलनाडु में कमल हासन के करीबी के ठिकानों पर आयकर विभाग की तलाशी

एनआईए ने अभी तक पांच वाहनों में एक स्कॉर्पियो, एक इनोवा, दो मर्सिडीज और एक टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो को जब्त किया है. मुठभेड़ विशेषज्ञ वाजे व्यवसायी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में भी जांच के घेरे में हैं. मामले की जांच महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ता कर रहा है. हिरेन की पत्नी ने उनकी मौत के मामले में वाजे के संलिप्त होने का संदेह जताया है.

वहीं महाराष्ट्र एटीएस ने ठाणे सेशन कोर्ट में सचिन वाजे की अग्रिम जमानत अर्जी पर अपना जवाब दाखिल किया. इस मामले में अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी.

Last Updated : Mar 19, 2021, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details