दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंबानी सुरक्षा मामला : एनआईए ने महंगी बाइक जब्त की - सचिन वाजे

उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक एसयूवी बरामदगी से जुड़े मामले में एनआईए ने एक महंगी बाइक बरामद की है. यह बाइक सचिन वाजे की एक कथित महिला सहयोगी के नाम पर पंजीकृत है.

एनआईए
एनआईए

By

Published : Apr 5, 2021, 3:31 PM IST

मुंबई : एनआईए ने एक महंगी बाइक बरामद की है, जिसके बारे में संदेह है कि यह उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक एसयूवी बरामदगी से जुड़े मामले में गिरफ्तार सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे की एक कथित महिला सहयोगी के नाम पर पंजीकृत है.

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी बाइक को एक टेम्पो के जरिए दक्षिण मुंबई में अपने कार्यालय लेकर आए.

सूत्रों ने बताया कि निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक वाजे की कथित महिला सहयोगी से एनआईए ने शुक्रवार को पूछताछ की थी.

जांच एजेंसी ने बृहस्पतिवार को मीरा रोड इलाके में एक फ्लैट की जांच की थी जिस पर महिला का कब्जा था.

एनआईए को संदेह है कि 25 फरवरी को अंबानी के आवास एंटीलिया के पास एक एसयूवी मिलने के पहले, महिला 16 फरवरी को वाजे के साथ शहर के एक होटल में गयी थी. अंबानी के आवास के पास मिली एसयूवी में जिलेटिन की छड़ें रखी हुई थीं.

पढ़ें - गृह मंत्री देशमुख के खिलाफ CBI जांच के आदेश : हाई कोर्ट

एनआईए ने पूर्व में वाजे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली आठ महंगी गाड़ियां जब्त की थीं. वाजे को मामले में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था.

एनआईए ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले की भी जांच कर रही है. अंबानी के आवास के पास विस्फोटक वाली कार मिलने के पहले एसयूवी हिरेन के पास थी. हिरेन ठाणे में पांच मार्च को मृत मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details