दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA Raid : तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में एनआईए ने 60 ठिकानों पर की रेड, हथियार और संदिग्ध सामान बरामद - 60 places in Telugu states

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) या नक्सली मामलों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 60 से ज्यादा स्थानों पर तलाशी ली.

NIA Raid
एनआईए ने 60 ठिकानों पर की रेड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 8:04 PM IST

हैदराबाद : एनआईए ने सोमवार सुबह से शाम तक तेलुगु राज्यों में तलाशी अभियान चलाया. माओवादी सहयोगियों से जुड़े नेताओं के घरों की तलाशी ली गई. एनआईए अधिकारियों ने कहा कि आंध्र प्रदेश में 53 स्थानों और तेलंगाना में 9 स्थानों पर तलाशी ली गई. हैदराबाद में भवानी और वकील सुरेश के घरों की तलाशी ली गई. चैतन्य महिला मंडल की सदस्य अनीता और शांतम्मा ने वारंगल के हंटर रोड पर तलाशी ली.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि मुंचिंगिपट्टू माओवादी साजिश मामले के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और एक बंदूक और गोलियां बरामद की गईं.

उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश के सत्य साईं जिले के प्रोग्रेसिव वर्कर्स यूनियन के नेता चंद्र नरसिंहमुलु को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से एक बंदूक, 14 राउंड गोलियां और माओवादी साहित्य जब्त किया गया.

एनआईए अधिकारियों ने बताया कि कडप्पा में किए गए निरीक्षण के दौरान 13 लाख नकद जब्त किए गए. अधिकारियों ने कहा कि 2009 में माओवादी-संबद्ध समूहों पर प्रतिबंध के बावजूद, इस बात की निश्चित जानकारी थी कि वे गतिविधियां कर रहे थे.

23 नवंबर, 2020 को मुंचिंगिपट्टू पुलिस ने पांगी नागन्ना को गिरफ्तार किया था और उसके पास से माओवादी साहित्य, पत्रक, बिजली के तार और बैटरी जब्त की थी. पांगी नागन्ना ने पुलिस को बताया था कि वह माओवादी से जुड़े समूहों के नेताओं के निर्देश के अनुसार इन्हें माओवादियों को देने जा रहा था.

मुंचिंगिपट्टू पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर एनआईए अधिकारियों ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 21 मई, 2021 को विजयवाड़ा एनआईए अदालत में एक आरोप पत्र दायर किया गया था. इसमें सात लोगों को आरोपी के रूप में शामिल किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक, इनमें से पांच माओवादी-संबद्ध समूहों के नेता हैं. एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details