दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंबानी सुरक्षा मामला: एनआईए ने मुंबई के एक होटल की तलाशी ली - मुंबई के एक होटल की तलाशी

एनआईए का एक दल दोपहर करीब पौने एक बजे बाबुलनाथ मंदिर के पास 'सोनी बिल्डिंग' में बने एक होटल पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि होटल में मौजूद लोगों और कर्मचारियों को परिसर खाली करने को कहा गया और तलाशी अब भी जारी है.

nia searches hotel in ambani security case
एनआईए ने ली मुंबई के एक होटल की तलाशी

By

Published : Apr 1, 2021, 5:54 PM IST

मुंबई : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक के साथ एक एसयूवी बरामद होने और उद्योगपति मनसुख हिरन की मौत के मामले में बृहस्पतिवार को दक्षिण मुंबई के एक होटल की तलाशी ली.

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए का एक दल दोपहर करीब पौने एक बजे बाबुलनाथ मंदिर के पास 'सोनी बिल्डिंग' में बने एक होटल पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि होटल में मौजूद लोगों और कर्मचारियों को परिसर खाली करने को कहा गया और तलाशी अब भी जारी है. जांच एजेंसी मामले में अपनी जांच के सिलसिले में मुम्बई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को हाल ही में बाबुलनाथ इलाके में लेकर आई थी.

अंबानी के घर के पास एक एसयूवी से जिलेटिन की छड़ें बरामद होने के बाद से वाजे एनआईए की जांच के घेरे में आए थे. वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद वाजे को निलंबित कर दिया गया था.

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को दावा किया था कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के निकट एक वाहन में मिली जिलेटिन की छड़ों की खरीद मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे ने की थी. एनआईए ने रविवार को एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो हार्ड डिस्क, दो वाहन नंबर प्लेट, दो डीवीआर और दो सीपीयू को गोताखोरों की मदद से मीठी नदी से बरामद किया था.

पढ़ें:औरंगाबाद के निवासी ने एनआईए द्वारा बरामद की गई एक नंबर प्लेट को अपने वाहन का बताया

एनआईए 25 फरवरी को अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामग्री के साथ एसयूवी खड़ी करने और कारोबारी मनसुख हिरन की मौत के मामले में वाजे की कथित भूमिका की जांच कर रही है. हिरन का शव पांच मार्च को ठाणे के मुंब्रा कस्बे में एक क्रीक में मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details