रायपुर :NIA ने 14 मोस्ट वांटेड नक्सलियों पर ईनाम घोषित किया है. NIA ने नक्सलियों के बारे में सूचना देने पर नकद इनाम की घोषणा की है.ये सभी नक्सली दहशत फैलाने के कामों में लगे हुए हैं.एनआईए ने इन नक्सलियों की सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखने की बात कही है.आपको बता दें कि ये नक्सली बस्तर संभाग में सक्रिय हैं.
14 नक्सलियों के नाम : NIA ने जो लिस्ट जारी की है. उसमें इन नक्सलियों के नाम शामिल हैं.
- रघु रेड्डी
- सुजाता उर्फ पोथालु कल्पना
- सागर उर्फ अन्ने संतोष
- वेल्ला उर्फ वेल्ला मोडियाम
- निर्मला उर्फ निर्मलक्का
- राहुल तेलम उर्फ राहुल रय्याम
- मदन्ना उर्फ जग्गू दादा
- ताती कमलेश उर्फ गांधी
- राजे उर्फ राजक्का
- झुतरऊ ओयामी उर्फ अशोक
- पवन हेमला
- जोगी माडवी
- सीतु मड़कम
- जोगी हमला
इससे पहले भी नक्सलियों ने झारखंड रीजन के नक्सलियों की सूची जारी की थी.इस दौरान एनआईए ने तीन करोड़ से भी ज्यादा का इनाम नक्सलियों के पता ठिकाने बताने पर रखा था. NIA के सूची जारी करने के बाद कई हार्डकोर वांटेड नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
इन फोन नंबरों और पते पर दें सूचना-