नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में आठ स्थानों पर छापेमारी की. घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के साथ करीबी समन्वय में कश्मीर में सात और जम्मू में एक स्थान पर छापेमारी की. अधिकारियों ने संदिग्धों के परिसरों में दस्तावेजों और संपत्तियों की छानबीन की. जानकारी के अनुसार एनआईए के अधिकारियों ने घाटी के बारामूला, गांदरबल, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापे मारे.
एनआईए के अधिकारियों ने जिन स्थानों की तलाशी ली उनमें कई जगहों से संदिग्धों के जुड़े होने की बात कही जा रही है. कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों को ड्रोन के माध्यम से हथियारों की डिलीवरी से जुड़े पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने के कुछ दिनों बाद यह छापेमारी की गई.