दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी - राष्ट्रीय जांच एजेंसी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज सुबह जम्मू में आईईडी बरामदगी से जुड़े मामले में अनंतनाग, बारामूला, श्रीनगर, डोडा, किश्तवाड़ सहित सात स्थानों पर तलाशी ली.

111
11

By

Published : Sep 21, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Sep 21, 2021, 2:18 PM IST

श्रीनगर :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार सुबह कश्मीर घाटी में कई जगहों पर छापेमारी की और मोबाइल फोन जब्त किए.

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीमों ने आज सुबह श्रीनगर के बाहरी इलाके लसजान निवासी अब्दुल गनी के बेटे मोहम्मद शफी वानी के घर छापेमारी कर शफी और उसके बेटे रईस अहमद वानी के मोबाइल जब्त किए.

कश्मीर में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी

एनआईए ने कुलगाम जिले के लार्म गंजीपोरा के वसीम अहमद डार के घर पर भी छापेमारी की, जबकि अनंतनाग जिले में बमनू के आवास पर छापेमारी की.

पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया आईईडी

एनआईए की टीम ने बारामूला जिले के झंडफरान शीर के गुलाम मोहिउद दीन वानी के घर पर भी छापेमारी की. जानकारी के अनुसार जम्मू में आईईडी (improvised explosive device- IED) बरामदगी से जुड़े 27 जून के मामले के सिलसिले में अनंतनाग, बारामूला, श्रीनगर, डोडा, किश्तवाड़ सहित सात स्थानों पर तलाशी ली गई है.

Last Updated : Sep 21, 2021, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details