लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में PFI के ठिकानों पर NIA ने छापेमारी कर रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को यूपी के लखनऊ, कानपुर, आजमगढ़ और सहारनपुर में प्रतिबंधित पीएफआई (Popular Front of India) के ठिकानों पर छापेमारी की. PFI के पदाधिकारियों, सदस्यों और कैडरों द्वारा रची गई आपराधिक साजिश से संबंधित मामले में NIA ने कार्रवाई की है.
सूत्रों के मुताबिक, पीएफआई के पदाधिकारी देश-विदेश से बैंकिंग चैनलों और चंदा के जरिए फंड जुटा रहे थे, जिसका इस्तेमाल आतंक और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए किया जाता था. पीएफआई उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित भारत के कई राज्यों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.