दक्षिण कन्नड़ (कर्नाटक):राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बंटवाल में चार घरों में छापेमारी की (NIA raid). इन पर आरोप है कि इन्होंने बिहार के पटना में साल 2013 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को बाधित करने के लिए बम प्लांट मामले के लिए कथित रूप से धन मुहैय्या कराया था.
एनआईए सूत्रों ने कहा कि टीम ने बंटवाल के चार आरोपियों के घर की तलाशी ली है, दस्तावेज खंगाले हैं. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी इस आरोप के तहत हुई है कि ये चारों उन लोगों के संपर्क में थे जिन्होंने पिछले साल पटना में मोदी के कार्यक्रम को विफल करने की साजिश रची थी और आर्थिक मदद की थी. बताया जाता है कि इन पर इस सिलसिले में विभिन्न खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर करने का भी आरोप है.
इसके अलावा, यह भी संदेह है कि बंटवाल के मेलकर में दुकान चलाने वाले इन चारों लोगों ने दुबई में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय कारोबार में मदद की.