दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA ने संदिग्ध एलटीटीई लिंक के लिए तमिलनाडु में कई स्थानों पर की छापेमारी - एलटीटीई के स्थानों पर एनआईए की छापेमारी

एनआईए तमिलनाडु के कई इलाकों में एलटीटीई (Liberation Tigers of Tamil Eelam) से जुड़े होने के संदेह में छापेमारी की. इस दौरान एनआईए ने कुछ जगहों से दस्तावेज और सोने की छड़ें जब्त कीं हैं.

NIA raids multiple locations
एनआईए ने की रेड

By

Published : Apr 10, 2023, 1:43 PM IST

चेन्नई:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को तमिलनाडु के कई इलाकों में एलटीटीई से जुड़े होने के संदेह में छापेमारी की और कुछ जगहों से दस्तावेज और सोने की छड़ें जब्त कीं. प्रमुख जांच एजेंसी के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि राज्य में फिर से संगठित होने की कोशिश कर रहे एलटीटीई के बारे में केंद्रीय खुफिया ब्यूरो से गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई.

पूर्व एलटीटीई कैडर और सहानुभूति रखने वाले लोग संगठन को पुनर्जीवित करने के लिए तमिलनाडु के कई हिस्सों में फिर से संगठित करने की कोशिश कर रहे हैं. सहानुभूति रखने वाले कुछ लोग और कुछ कैडर, जो राज्य के तमिल शरणार्थी शिविरों में हैं, तस्करी के नेटवर्क का उपयोग कर धन की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे हैं.

कुछ दिनों पहले आईएएनएस ने लिट्टे के सदस्यों के खुद को पाकिस्तान के खतरनाक हाजी अली नेटवर्क से जोड़ने की सूचना दी थी. अगस्त 2021 में केरल के विझिंजम तट से भारी मात्रा में ड्रग्स, एके 47 असॉल्ट राइफलें और गोला-बारूद बरामद होने के बाद एलटीटीई के एक पूर्व वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, सबेसन उर्फ सतकुनम को अक्टूबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें-Maoists In Jharkhand: एनआईए का वांटेड नक्सली प्रदीप मंडल गिरफ्तार, पांच पुलिस वालों की हत्या कर था फरार

मुंबई में इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) में एक निष्क्रिय बैंक खाते में पड़े धन को निकालने की कोशिश करते हुए एक महिला एलटीटीई ऑपरेटिव, जो एक कनाडाई नागरिक है, उसे भी गिरफ्तार किया गया था. खुफिया विभाग के अनुसार महिला, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में तैनात एलटीटीई के प्रति सहानुभूति रखने वालों के एक प्रमुख नेटवर्क का हिस्सा थी और निष्क्रिय एलटीटीई के वित्तपोषण के लिए इन निष्क्रिय खातों से पैसे निकालने के लिए फर्जी आईडी कार्ड का उपयोग करने की कोशिश कर रही थी.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details