बेंगलुरु:कर्नाटक के बेंगलुरु में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बुधवार को आतंकी साजिश मामले में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी एनआईए की टीम और राज्य की पुलिस संयुक्त रुप से कर रही है. बता दें, उन संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी अभी भी जारी है जिनके आतंकी संबंध हैं और वे अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा, संदिग्ध अलग-अलग आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे थे.
बता दें कि, एनआईए ने 9 दिसंबर को महाराष्ट्र और कर्नाटक में कई स्थानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान एनआईए ने भारत में बेन आतंकी गुट के 15 लोगों को भी गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के 3 दिन बाद यानी की आज बुधवार को NIA ने सुबह ही बेंगलुरु के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापा मारा, जो अभी भी जारी है.