दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकी साजिश मामले में बेंगलुरु में आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर NIA की रेड - terror plot in Bengaluru

गुप्त सूचना के आधार पर एनआईए की टीम आतंकी साजिश मामले में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर... (NIA Raids Multiple Locations in Bengaluru, National Investigation Agency)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Dec 13, 2023, 2:10 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक के बेंगलुरु में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बुधवार को आतंकी साजिश मामले में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी एनआईए की टीम और राज्य की पुलिस संयुक्त रुप से कर रही है. बता दें, उन संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी अभी भी जारी है जिनके आतंकी संबंध हैं और वे अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा, संदिग्ध अलग-अलग आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे थे.

बता दें कि, एनआईए ने 9 दिसंबर को महाराष्ट्र और कर्नाटक में कई स्थानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान एनआईए ने भारत में बेन आतंकी गुट के 15 लोगों को भी गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के 3 दिन बाद यानी की आज बुधवार को NIA ने सुबह ही बेंगलुरु के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापा मारा, जो अभी भी जारी है.

बता दें, आतंकी साजिश मामले में NIA की टीम ने अब तक कर्नाटक और महाराष्ट्र के पडघा-बोरीवली, ठाणे, मीरा रोड, पुणे सहित 44 जगाहों पर रेड की है. इस दौरान NIA ने 15 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जो विभिन्न आतंकवादी एक्टिविटी में शामिल थे. रेड के दौरान NIA और पुलिस को इन जगहों से भारी मात्रा में बंदूक, तेजधार वाले हथियार, अवैध दस्तावेज, स्मार्टफोन, कई तरह के डिजिटल डिवाइज और खूब सारा पैसा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है.

बता दें कि NIA की यह रेड इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और सीरिया (ISIS) के भारत में आतंकी मनसूबों को नकाम करने के लिए शुरू किए गए एक अभियान के तहत की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details