श्रीनगर :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज के घर पर आज छापा मारा. हालांकि खुर्रम परवेज पिछले कई महीनों से एनआईए की हिरासत में हैं. एनआईए की एक टीम ने रविवार सुबह सुनवर स्थित उनके आवास छापा मारा. बता दें कि खुर्रम परवेज टेरर फंडिंग के आरोप में पिछले नवंबर से तिहाड़ जेल में एनआईए की हिरासत में हैं. वहीं उनकी नजरबंदी की अवधि को 50 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. खुर्रम को श्रीनगर में अपने घर और जेकेसीसीएस कार्यालय की एक दिन की तलाशी के बाद 22 नवंबर 2021 को गिरफ्तार किया गया था.
हालांकि एनआई ने पहले खुर्रम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ आईपीसी और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एनआईए ने कहा है कि खुर्रम की गिरफ्तारी के दो सरकारी कर्मचारी सोहेल अहमद मीर और रोमन कय्यूम गवाह हैं. इसके अलावा खुर्रम के छोटे भाई शेख शहरयार को खुर्रम की गिरफ्तारी की सूचना दी गई थी.