उधमसिंह नगर (उत्तराखंड): बाजपुर में गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर लिंक पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई चल रही है. उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर के रतनपुरा गांव समेत देश के 100 से अधिक स्थानों पर एनआईए की छापेमारी जारी है.
बाजपुर के रतनपुरा गांव में एनआईए की रेड: दिल्ली एनसीआर में 32, पंजाब-चंडीगढ़ में 67, यूपी में 3 जगह, राजस्थान, हरियाणा में 18 जगह और मध्य प्रदेश में 2 जगह तथा उत्तराखंड में 1 जगह पर छापेमारी हुई है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में छापेमारी जारी है. उधमसिंह नगर के बाजपुर के गांव रतनपुरा में एनआईए की छापेमारी चल रही है. किसी को भी अंदर से बाहर या बाहर से अंदर जाने की इजाजत नहीं है.
गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर लिंक को लेकर छापा: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी और गैंगस्टर लिंग से जुड़े मामलों में इन सभी राज्यों में एक साथ छापेमारी कर रही है. बाजपुर के गांव रतनपुरा में छापेमारी से सनसनी फैली हुई है. छापेमारी इतनी सख्त है कि इस दौरान किसी को भी अंदर से बाहर या बाहर से अंदर जाने की इजाजत नहीं है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर तड़के ही परिसरों और संदिग्धों से जुड़े अन्य स्थानों पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक छापेमारी अभी भी जारी है.
संदिग्ध ठिकानों पर रेड: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार NIA ने कुछ दिन पहले ही 19 नेताओं और विभिन्न संगठित आपराधिक गिरोहों के सदस्यों, दो हथियार आपूर्तिकर्ताओं और नेटवर्क से जुड़े एक बड़े फाइनेंसर को गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) के तहत गिरफ्तार किया था. उससे हुई पूछताछ के बाद आज बड़े पैमाने पर एनआईए ने तमाम राज्यों में संदिग्ध ठिकानों पर रेड की है.
ये भी पढ़ें: Khalistan Supporter Amritpal की तलाश में उधमसिंह नगर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, पोस्ट लाइक करने वाले 25 चिन्हित
संवेदनशील है उत्तराखंड का उधमसिंह नगर जिला:उत्तराखंड का उधमसिंह नगर जिला आपराधिक घटनाओं की वजह से संवेदनशील है. यहां बीते सालों में कई आतंकी पकड़े गए हैं. इसके साथ ही ड्रग रैकेट भी पकड़े जा चुके हैं. बीते दिनों जब खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल फरार हुआ था तो उसके यहां छिपे होने की भी आशंका जताई गई थी. तब भी इस जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया था.